शनि देव मंदिर पर योग शिविर के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन

भक्तों ने रिमझिम बारिश में गरमा गरम पूऐ खा कर दिए चटकारे

Aug 21, 2021 - 23:50
 0
शनि देव मंदिर पर योग शिविर के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर में अरावली की वादियों में स्थित शनि देव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें राजेश टेलर निवासी पिनान के द्वारा प्रातः 8:00 बजे से ही साय: काल तक विशाल भंडारे का आयोजन रहा वही भंडारे के दौरान इंद्रदेव मेहरबान रहे धीमी धीमी वर्षा के साथ भक्तों का मंदिर में ताता लगा रहा मंदिर परिसर में व्यवसायियों ने अपनी दुकान भी लगा कर यहां शनि देव मंदिर पर इन दिनों मेले का आयोजन होने लगा भक्तों ने रिमझिम बारिश के साथ प्रसाद के रूप में प्रसाद पूऐ का प्रसाद स्वाद लिया इन दिनों शनि मंदिर की मान्यता और महत्वत्ता बढ़ गई है जिसके चलते ही दूरदराज से भक्त चलकर आते हैं और अपनी मन्नत मांगते जब मन्नत पूरी होती है तो यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे के आयोजन कर्ताओं ने बताया कि शनि देव पर अरदास लगाई दीपक कुमार टाक ने अपनी नौकरी के लिए जिस पर लोको पायलट में सिलेक्शन हुआ जिस पर आज उन्होंने विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान शनि मंदिर पर महंत राजेंद्र दास ने बताया कि न्याय का देवता शनिदेव है और सच्चे मन से जो आराधना करते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है क्षेत्र में अब काफी परचम लहराने लगे हैं शनि देव की महिमा दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है भक्त भी रमणीक जगह होने के नाते दिन प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं वही योग संचालक गीता शर्मा व केदारनाथ शर्मा के द्वारा शनि देव मंदिर पर आए सभी भक्तों जनों को योग के गुर सिखाए गए किसी योग के करने से क्या फायदा होता है संपूर्ण जानकारी देते हुए लगभग 2 घंटे का योग शिविर संचालित किया गया इस योग शिविर में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी वीरेंद्र कोठारी, गंगाधर कोली बिदाराम, सहितअनेक भक्त जगत उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................