महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
बैंक शाखा के ऋणी की कोरोना से मौत होने पर दो लाख रुपए का चैक सौंपा।
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा की तरफ से जोशी मोहल्ला रामगढ में महिलाओं को वितिय साक्षरता शिविर का आयोजन कर प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर बनने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और बीमा पोलिसियों जैसे (PMJJBY, PMSBY, APY, MUDRA, PMEGP )योजनाओं में खाता खुलवाना, बीमा करवाने तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बैंक से ऋण लेकर आत्मनिर्भर बनने के बारे में अलवर से पधारे वित्तीय साक्षरता सलाहकार मोहन शर्मा द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
एवं बैंक शाखा की ऋणी सुरेंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह की कोरोना के कारण हुई मौत पर पीएम जे जे वाई बीमा स्कीम के अंतर्गत 200000 रुपये का चेक मृतक की पत्नी लक्ष्मी बाई को बैंक प्रबंधक सुरेंद्र चतुर्वेदी द्वारा सौंपा गया। अंत में बैंक शाखा के वित्तीय अधिकारी प्रवीण दुआ द्वारा शिविर में पधारी सभी महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित कर शिव समाप्ति की घोषणा की गई।