जिंदल सॉ लिमिटेड के एचआर के विरुद्ध पुर की जनता में आक्रोश
युवाओं पर लगाये गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाए
भीलवाड़ा (राजस्थान) संघर्ष सेवा समिति पुर की एक आवश्यक मीटिंग संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर सोमवार को रखी गई जिसमें जिंदल सॉ लिमिटेड की ब्लास्टिंग से हुए पुर के क्षतिग्रस्त मकानों के एवज में नगर विकास न्यास द्वारा दिए जा रहे भूखंडों में आ रही समस्या के बारे में एवं नये पुर र्में लगे स्टे सरकार द्वारा निरस्त करने के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधीश महोदय को देने का निर्णय लिया साथ ही जिंदल सॉ लिमिटेड के एचआर द्वारा पुर के बेरोजगार युवाओं पर मारपीट एवं लुट के लगाए झूठे मुकदमों को निरस्त करवाने का एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को देने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया उपाध्यक्ष राजेश कणावर्ट महासचिव योगेश सोनी सचिव महावीर व्यास सलाहकार मंत्री मुल शंकर भारद्वाज प्रवक्ता नंद दास वैष्णव अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रफीक मोहम्मद मनीष अठारिया सत्यनारायण विश्नोई राजू माली लादू लाल भरावा समाजसेवी मुकेश नारायणीवाल मौजूद थे
- रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा