उपनगर पुर क्षेत्र में पैंथर की दहशत, आए दिन पैंथर गाय के बछड़ो को बना रहे निशाना
भीलवाड़ा (राजस्थान) भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में आए दिन हो रहे पैंथर के हमलों से खेतों में जाने वाले किसानों में डर का माहौल पैदा कर दिया है हाल ही में लगातार दो महीनों से आए दिन उपनगर पुर के खेतों में गाय के बछडो और मवेशियों पर पैंथर हमले कर रहे है जिससे किसान भयभीत हैं जिंदल सॉ लिमिटेड के समीप रूपा माली के खेत पर गाय के बछड़े को पैंथर ने देर रात हमला कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई सुबह जब खेत मालिक पहुंचा देखा तो सूचना आसपास के लोगों को दी लोग इकट्ठे होकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी पहले भी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वहां पर पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजर लगवाए परंतु उनकी पीजरों में नहीं आने से वापस हटवा लिए गए मौका पाकर आज पैंथर ने वापस गाय हमला किया ओर मौके पर मौत हो गई और ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पैंथर को पकड़ने के ठोस उपाय किए जाए क्योंकि यहां पर हजारों किसान अपने खेतों पर आते हैं और वहां पर उनके मवेशी रहते हैं जो कभी भी पैंथर का शिकार हो सकते हैं इसकी दहशत से लोग खेत की तरफ जाने से भी कतरा रहे हैं हाल ही में थोड़े दिनों पहले भी पुर गांव के दर्शनीय स्थल पातोला महादेव में भी दिखाई दिया था और कुछ दिनों पहले कालू माली के खेत पर भी दो बच्चों को मौत के घाट उतार चुका है जिससे आसपास के क्षेत्र के किसानो में रोष व्याप्त है इस घटना को देखने के लिए आसपास के काफी लोग मौजूद थे
- रिपोर्ट:- राजकुमार गोयल