सकट क्षेत्र में अंधड़ बना आफत, बारिश से मिला सुकून
अलवर जिले के सकट कस्बे सहित आसपास के गांवों में सोमवार दोपहर बाद दूसरे दिन फिर अचानक मौसम ने पलटा खाया और तेज अंधड़ का दौर शुरू हुआ। अंधड़ से क्षेत्र के कई गांवों व ढाणियों में छप्परपोश व टीनशैड उड़ गए तो कई जगह विद्युत लाइन पर पेड़ों सहित पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर जाने से कई विद्युत पोल टूट कर जमीन पर गिर गए। जिससे विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया। क्षेत्र में बारिश होने से लोगों को गत कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से निजात मिली वही मौसम खुशनुमा हो गया। इधर क्षेत्र में रविवार के दिन हुई बारिश के बाद क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने अपने खेतों में खरीफ की फसल मक्का बाजरा ज्वार फसल की बुवाई शुरू कर दी है। वहीं अन्य किसान कल अपने खेतों में खरीफ की फसल की बुवाई करवाने की सोच रहे हैं। खरीफ फसल की बुवाई को लेकर बीज खरीदने के लिए खाद बीज की दुकानों पर सोमवार को सुबह से शाम तक किसानों की भीड़ लगी रही।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा