अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती लेने के मामले में करीब 7 साल से फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा 4 हजार रुपए का इनामी है बदमाश
डीग (भरतपुर,राजस्थान) डीग थाना पुलिस ने अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती लेने के मामले में करीब 7 साल से फरार चल रहे 4 हजार रुपए के इनामी बदमाश पप्पू पुत्र इलियास जाति मेंव निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर 2014 को सोनवीर पुत्र सोबरन जाति जाट निवासी नरसीपुरम मथुरा ने थाना ड़ीग पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं व मेरा लड़का भीम सिंह एवं मेरा भतीजा ललितेश तीनों अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर यूपी 85 एपी 3675 में बैठकर 15 दिसंबर 2014 को शादी में डीग आए थे ।शादी में भाग लेकर हम तीनों लगभग रात्री 9 -10 पीएम पर डीग से रवाना होकर थोड़ा आगे गोवर्धन रोड पर श्मशान घाट के पास से मालीपुरा गांव के लिए जाने वाले रोड पर बने तिराहे पर पहुचे । बदमाशो ने हमारी गाड़ी के आगे एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी ईको वैन नंबर आरजे 05 यूए 3743 को आगे लगाकर हमारी गाड़ी को रुकवा लिया और इको में से 7-8 आदमी निकले जिनके हाथों में हथियार थे। बदमाशो ने हमारी गाड़ी की चाबी निकाल ली। गाड़ी मेरा भतीजा ललतेश चला रहा था ।उनमें से 5 व्यक्ति हमारी गाड़ी में बैठ गए। और हम तीनों को पिछली सीट पर भय दिखाते हुए बैठा लिया । बदमाशो के अन्य साथी अपनी गाड़ी में बैठ गये। इनमें से एक बदमाश हमारी गाडी को चलाने लगा और मुझ से कहा कि हम तुम्हारे लड़के व तुम्हारी गाड़ी को ले जा रहे हैं। कल शाम 6 बजे तक 10 लाख रुपए लेकर आ जाना और अपनी गाड़ी और लड़का ले जाना नहीं तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी । इसके बाद बदमाशो हम से 10 लाख रुपए लेकर मेरे लड़के भीम को मुझे सौंप दिया ।और कहा कि तुम्हारी गाड़ी अगले दिन मथुरा या गोवर्धन चौराहे पर मिल जाएगी। अगर तुम ने पुलिस को सूचना दी तो तुम्हारी गाड़ी नहीं मिलेगी।थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि उक्त घटना में शामिल आरोपी लाला उर्फ वारिस,व इंदल, कल्लू व साकिर को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तथा शेष मुलजीमान जकरिया, आरिफ, पप्पू,अन्सी व इलियास की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा चार - चार हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि रविवार को हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह को मुखबिर सूचना मिली कि प्रकरण 809/ 14 धारा 395 ,364 थाना डीग का वांक्षित आरोपी पप्पू पुत्र इलियास मेंव निवासी हाथिया थाना बरसाना गांव नरेना की पुलिया पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है ।इस एस आई फतेह लाल के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त आरोपी को नरेना की पुलिया पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।
- रिपोर्ट:- पदम जैन