थोक किराना व्यवसाई की दुकान पर बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, फिर धमकाया
बाइक पर आए तीन बदमाशों ने कि दुकानदार को धमकी देते हुए कहा कल दुकान नहीं खुलेगी
डीग (भरतपुर, राजस्थान) डीग कस्बे के कामा गेट पर दोपहर करीब 1 बज कर 55 मिनट पर थोक किराना व्यापारी अशोक कुमार मित्तल की दुकान पर अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दुकान में और बाहर फायरिंग करते हुए व्यापारी को कल दुकान नहीं खुलेगी जैसी एलानिया धमकी दी औऱ फायरिंग करते हुए वाइक पर वैठकर रफूचक्कर हो गए। दिनदहाड़े कस्बे के व्यस्तम इलाके में फिल्मी अंदाज में हुई इस गोलीबारी से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाअधिकारी रघुवीर सिंह और टाऊन चोकी प्रभारी अजय यादव मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करा उक्त बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
व्यापारी की दुकान पर फेक गए पर्ची - कस्बे में किरोड़ी लाल रोशन लाल नामक थोक किराना फर्म के मालिक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब एक बज कर 55 मिनट पर एक अपाची वाइक उसकी दुकान के सामने आकर रुकी। जिसपर तीन युवक सवार थे। उनमें से एक युवक वाइक से उतर कर उसकी दुकान के भीतर आया औऱ उसने कहा में धर्मा बहज हू।और उसने अपने हाथ मे लगे हथियार से दुकान के भीतर ही फायर करके के कहा कि कल से यह दुकान नही खुलेगी। इसके बाद उस बदमाश मुझे एक पर्ची थमादी जिस पर लिखा हुआ है लाला पंडित राम राम सा ।
पृर्व र्में 10 दिन पहले भी उक्त बदमाश कस्बे में कर चुके है गोलीवारी- उक्त बदमाश 4 जून को सुबह करीब साढ़े 11 बजे कस्बे की नई सड़क स्थित एस डी एम के सरकारी निवास के सामने वाइक पर इसी प्रकार आकर दिनदहाड़े फायरिंग कर चुके है। लेकिन पुलिस की निश्किरयता के चलते पुनः दोबारा इसी प्रकार दुःसाहस कर दिन दहाड़े फायरिंग किये जाने से कस्बे के व्यापारीयो में भय और असुरक्षा की भावना के साथ रोष व्याप्त है।
संयुक्त व्यापार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष मनवीर जैन , सचिव दाऊ दयाल नसवारिया, किराना संघ के अध्यक्ष भारत जैन इस घटना पर ए एस पी बुग लाल मीणा के समक्ष रोष जताते हुए बदमाशो को तत्काल गिरफ्तार नही किये जाने पर मजबूर होकर बाजार बंद करने जैसा कदम उठाने की चेतावनी दी तो ए एस पी मीणा ने व्यापारीयो को दो दिन में बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से पूरे कस्बे में सनसनी मची हुई है
- रिपोर्ट:- पदम जैन