कस्बे की सड़कों पर बेखोफ दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, लगता है लम्बा जाम
डीग (भरतपुर, राजस्थान) डीग उपखंड क्षेत्र में ओवरलोडिंग वाहनों के धड़ल्ले से हो रहे संचालन से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे ओवरलोड वाहन चालकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं ।
यह ओवरलोडिंग वाहन डीग स्थित परिवहन निरीक्षक कार्यालय और डीग की कोतवाली और विभिन्न पुलिस चौकियों के सामने से हर दिन बेखौफ गुजर रहे हैं।लेकिन चौथ बसूली के चलते परिवहन विभाग के अधिकारी और पुलिस दोनों ने सबकुछ देखते हुए भी अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है। जिसके कारण उपखंड की सड़कों पर काफी संख्या में ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं। जबकि इन ओवरलोडिंग वाहनों के कारण आये दिन सड़कों पर जाम लग जाता है।जिसमे अन्य वाहनों के साथ कभी कभी इमरजेंसी सेवा एम्बुलेंस भी जाम में फँस जाती हैं । गत पखवाड़े उपखंड के गांव कोरेर में खेत से घर लौट रहे एक बाइक सवार किसान की ओवरलोड वाहन की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इससे कोई सबक नहीं लिया है । ऐसे में ओवरलोडिंग वाहन किसी बड़े सड़क हादसे को न्यौता देते नजर आ रहे हैं ।