राजीव गांधी कृषक साथी योजनांर्गत तीन मृतक किसानो के परिवारों के लिए दो -दो लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
डीग (भरतपुर, राजस्थान)- ड़ीग उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार की अध्यक्षता में कृषि मंडी प्रशासन डीग की राजीव गांधी कृषक सहायता योजना एवं ज्योतिबा फुले सहायता योजना को लेकर के बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे कृषि कार्य के दौरान 3 मृतक किसानों के परिवारजनों को 2 -2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एक अंग भंग के प्रकरण को स्वीकार कर पीड़ित कृषक को 20 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि एक मृतक कृषक के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट वांछित होने से अभी उस प्रकरण को विचाराधीन रखा गया है । वैठक में श्रीमती संता पत्नी स्वर्गीय विजय सिंह नारायणा कटता ,हेमलता पत्नी स्वर्गीय सहाब सिंह निवासी बंधा खालसा, राजबाला पत्नी शेर सिंह निवासी पास्ता को दो 2-2 लाख रुपए एवं आशु पुत्र रहीम निवासी पाडला को 20 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।उपखंड अधिकारी ने बैठक के दौरान मंडी सचिव बलवीर सिंह को मंडी लैब संबंधी आ रही शिकायतों का तुरंत निस्तारण किए जाने और मंडी में साफ सफाई रखने के साथ-साथ किसानों को गर्मी से बचाव के लिए छाया पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंडी सचिव बलवीर मीणा, रैफरल चिकित्सालय प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा मौजूद थे ।