विधायक व सभापति ने ईएसआई हॉस्पिटल और बापूनगर स्वास्थ्य केंद्र में टेंट, पानी, सेनेटाइजर सहित 2 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कराई व्यवस्था
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाडा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी इन दिनों कोरोना काल में जनता की सेवा के लिए सदैव तैयार है। वहीं जरूरत व्यक्ति के लिए उनकी मदद भी कर रहे है। गुरुवार को विधायक अवस्थी को जानकारी मिली कि बापूनगर स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में मरीज धूप में खड़े रहते है व उनके लिए पानी की व्यवस्था नहीं है एवं इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन की भी सख्त जरूरत है। इस पर समाजसेवी हरीश मानवानी, जितेंद्र मोटवानी भगवान रामचंदानी व भूपेंद्र सिंह राणावत हॉस्पिटल पहुँचे व चिकित्सक अनुराग शर्मा से जानकारी ली शर्मा ने बताया कि मरीज एवं टीकाकरण कराने वाले लोग धूप में खड़े रहते है व पानी की व्यवस्था नहीं होने से बुजुर्ग व्यक्ति ज्यादा परेशान होते है। इसके साथ ही डॉक्टर शर्मा ने बताया ऑक्सीजन सिलेंडर की भी कमी है। और 18+ और 45 + का टीकाकरण शुक्रवार से ई एस आई हॉस्पिटल में होगा। इस पर टेंट और कुर्सियों की जरूरत है एवं बापूनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सेनेटाइजर की भी जरूरत है। इस पर विधायक अवस्थी, नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक ने स्वास्थ्य केंद्र में सैनिटाइजर एवं ईएसआई हॉस्पिटल में टेंट और कुर्सी की व्यवस्था कराई वही विधायक अवस्थी ने दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बापूनगर स्वास्थ्य केंद्र को दिए। इस पर विधायक अवस्थी का डॉक्टर अनुराग शर्मा और समस्त नर्सिंग स्टाफ ने प्रशंसा कर धन्यवाद प्रेषित किया।