कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भगवान बने अस्पताल के चिकित्सक राजपाल

सरहद पर जो वर्दी खाकी थी अब उसका रंग सफेद हुआ ,स्लोगन कामां मे हुआ साकार

Jun 4, 2021 - 04:15
 0
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भगवान बने अस्पताल के चिकित्सक राजपाल

कामां (भरतपुर-राजस्थान) -हम सोए नहीं कहीं रातों से 
ए-जाने-ए- वतन सौ चांद बुझे ,हमें नींद उसी दिन आएगी जब देखेंगे आबाद तुझे,बीमार है हैं किस धर्म का है हमसे ना कभी यह भेद हुआ,सरहद पर जो वर्दी खाकी थी अब उसका रंग सफेद हुआ, तेरी मिट्टी मे मिल जांवां, इन वाक्यो को साकार होता देखने के लिए आपको देश की किसी सरहद, दिल्ली, मुंबई नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि यह वाक्य इन दिनों कामां अस्पताल मे ही साकार हो रहे हैं हम बात कर रहे हैं  कामां अस्पताल में कार्यरत एमडी मेडीसन विशेषज्ञ विशेषज्ञ चिकित्सक डा राजपाल यादव की  जो पिछले दो-तीन वर्षों से कामां अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ राजपाल यादव के व्यवहार और इलाज के बल पर कामा क्षेत्र के मरीजों का दिल जीता है डा राजपाल यादव के पास अस्पताल में आने वाले मरीज शत प्रतिशत संतुष्ट होकर लौटते हैं कोरोना महामारी काल में डॉ राजपाल ने अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होते हुए कामां अस्पताल में भर्ती हुए करीब 50 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो का दिन रात मेहनत कर इलाज किया है और करीब करीब सभी मरीजो को सही कर घर भेजा है कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों ने भी डॉ राजपाल यादव की प्रशंसा का प्रशंसा की है वही करीब दस दिन पूर्व भी पूर्व अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण पर अस्पताल पहुंची भरतपुर सांसद रंजीता कोली को भी कामां अस्पताल में संचालित कोविड- वार्ड की व्यवस्थाए सही मिली थी मरीजों ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं को सही बताते हुए डॉ राजपाल यादव व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोनी के प्रयासों की सराहना की थी जिस पर सांसद रंजीता कोली ने भी डॉ राजपाल यादव को कर्तव्य के प्रति समर्पित भावना से काम करने के लिए सराहना की थी| कोरोना काल में जब देश प्रदेश में ऑक्सीजन कमी को लेकर मारामारी हो रही थी उस समय कामां अस्पताल में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था थी कामा अस्पताल में खुद के करीब 20 ऑक्सीजन सिलेंडर होने के बावजूद आपात स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कामा कस्बे के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में मौजूद ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों को जब्त कर कोरोना मरीजो के इलाज के लिए सुरक्षित रखा था इसके अलावा कामा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोनी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार थी डॉ बीएस सोनी व डॉ प्रमोद बंसल ने लोगों से अपील कर अस्पताल के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन मास्क सहित अन्य सामान अस्पताल के लिए दान कराएं दानदाताओं द्वारा अस्पताल को प्रदान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सहायता से अब कोविड-वार्ड 25 बेड से बढ़कर 50 बेड का हो चुका है अस्पताल  की दूसरी मंजिल पर 25 बेड का अलग से कोविड-19 कराया गया है कोरोना कॉल में भी जब लोग ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे थे तब भी ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता के  साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोनी, डॉ राजपाल यादव मरीजों के इलाज में जुटे रहे तो वही डा प्रमोद बंसल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संसाधन जुटाने के लिए लोगों को प्रेरित करते रहे|कोरोना काल में कामा अस्पताल के कोविड-वार्ड में कई बार कुछ गंभीर बीमार मरीजों को भरतपुर रैफर करने की नौबत आई तो मरीजों ने कामा में ही रह कर डॉ राजपाल यादव के निर्देशन मे हीं कोरोना का इलाज लेने की सहमति जताई और वह भरतपुर जाने को तैयार ही नहीं हुए परिणाम सुखद हुए और वह मरीज सकुशल घर लौटे| उल्लेखनीय है कि कामा कस्बे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेवात क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है इस अस्पताल में रोजाना 700 800 मरीजों की ओपीडी दर्ज होती हैं| प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोनी ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटनेेे के लिए कामां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष तैयारियां की गई हैं बच्चों के लिए विशेष एनबीएसयू वार्ड तैयार किया गया है जहां कोरोना प्रभावित बच्चों का समुचित इलाज किया जाएगा सोनी ने बताया कि कामां अस्पताल में तीन शिशु रोग विशेषज्ञ तैनात हैं जो कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं|

  • रिपोर्ट:- हरीओम मीणा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................