लूपिन ने मटका सिंचाई पद्धति से किया पौधारोपण
कामां (भरतपुर, राजस्थान) लुपिन संस्था के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता की पहल तथा जल बचाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत सिंचाई की नई पद्धति मटका सिंचाई पद्धति से पौधा संरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत समन्वित कृषि विकास मंडल ग्राम इन्द्रोली में मटका पद्धति से पौधरोपण कर की गई जिसमें पर्यावरण प्रेमियों ने जुलाई माह में पौधारोपण अभियान व वन संरक्षण का निर्णय लिया लोगों ने कहा कि मटका पद्धति से पौधारोपण करने में पानी की काफी बचत होती है और पौधे को समय पर जड़ों में पानी की मात्रा व नमी लगातार बनी रहती है जिससे पौधा तेज गति से प्रगति करता है यह पद्धति बूंद बूंद सिंचाई पद्धति पर आधारित तकनीक है इसके साथ मिट्टी के बर्तन तैयार करने वालों को भी रोजगार के अवसर खुलते हैं इस अवसर पर प्रगतिशील किसान सांवलियाराम मीणा खंड समन्वयक श्याम सिंह, रवि कुमार,वेद प्रकाश मीणा, देवी सिंह आदि उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट:- हरिओम मीणा