सकट सीएचसी के लिए भामाशाह ने भेट किए 5 अग्निशमन यंत्र
अलवर जिले के सकट कस्बे स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विकास के लिए इन दिनों कोरोना काल में गांव सहित आसपास के गांवों के भामाशाह आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सकट गांव निवासी भामाशाह ललित राज मीणा आगे आए और उन्होंने अग्नि जैसी समस्या से निपटने के लिए सीएचसी के लिए 5 अग्निशमन यंत्र भेट किए। इसी तरह सकट गांव के बनी का बास निवासी भामाशाह रामस्वरूप मीणा ने सीएचसी में आने वाले रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पानी के लिए एक पानी की टंकी का निर्माण कार्य करवाने का कार्य शुरू किया। इस मौके पर सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा, डॉ अमित सिंघल, डॉ बृजेश कुमार, डॉ मूलचंद प्रजापत, रामस्वरूप बाबूजी, बृजमोहन मीणा, छोटे लाल मीणा, हरिओम लाटा, राकेश सैनी, रामकरण सैनी घासी राम पंच, मुरारीलाल जैमन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा