पहाडी का पेंशन घोटाला, पेंशन सैक्शन करने वाला कनिष्ठ लिपिक निलंबित
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पंचायत समिति पहाड़ी के विकास अधिकारी ने ई-मित्र संचालको से सांठगाठ कर पेंशन स्वीकृत करने वाले कनिष्ठ लिपिक को निलम्बित कर दिया है। विकास अधिकारी देशवीर सिह ने बताया है की पेंशन घोटाले में पंचायत समिति का कनिष्ठ लिपिक युसुफ खाँ की लिप्ता पाऐ जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। जॉच जारी है जॉच में तहसीलकर्मी, ईमित्र संचालक सहित अन्य दोषी पाऐ जाने पर रिर्पोट दर्ज कराइ्र्र जावेगी।
ज्ञातव्य रहे की ई-मित्र संचालको ने फर्जकारी कर उम्र बढाकर ओर बच्ची को विधवा बना कर, पेंशन का आवेदन ऑनलाइन अपलोड कर दिया ओर तहसील के होनहार निजी व सरकारी कर्मीयो ने मिलीभगत कर उसे बेरीफाई कर पंचायत समिति को भेज दिया। उसके बाद पंचायत समिति के बाबू ने पेंशन स्वीकृत कर दी। उसके खाते मे दो माह की पेंशन भी डाल दी गई है ऐसा ही एक मामला दूसरे ई मित्र संचालक ने स्वयं व अपने परिवार की उम्र मे फर्जकारी कर पेशन का अवेदन स्वीकृत करा लिया है। ऐसे अनेको मामले मिली भगत से चल रहे है। इस गोरखधंधे का बडा रैकिट लम्बे समय से काम कर रहा है