अलवर जिले में तृतीय स्थान पर रही छात्रा पलक का किया सम्मान
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) सोमवार को जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा का कोटकासिम के सरकारी स्कूल में एक कार्यक्रम के तहत सम्मान किया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की तरफ से हाल ही में आयोजित सर्वोदय विचार परीक्षा में अलवर जिले में तीसरा स्थान और राजकीय विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पलक तिवारी पुत्री बृजनंदन तिवारी कक्षा नौ की छात्रा को राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोटकासिम में सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र शर्मा तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा फूल माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके को यादगार बनाने के लिए विद्यालय स्टाफ की तरफ से एक डिक्सनरी बुक भी प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी गुणीजनों ने प्रतिभावान छात्रा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र शर्मा, भागीरथ सैनी, निशा, रोशनी, वीरेंद्र बागोरिया, कालीचरण यादव, उमेश सैनी व प्रतियोगिता प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षक अणु वशिष्ठ के साथ साथ विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे |