नवसृजित ग्राम पंचायत गढभोपजी व पिपलोदा का बास ग्राम पंचायतों में 99.92 लाख की लागत से बनेंगे पंचायत भवन, राशि स्वीकृत
झुंझुनू (राजस्थान) कांवट नवसृजित ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत होने पर ग्राम पंचायत गढभोपजी में मंगलवार को सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार रेगर के सानिध्य मे लोगों ने खुशी जताकर मिठाईयां बाटी। खंडेला उपखंड क्षेत्र की दो नवसृजित ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 99.92 लाख रुपए स्वीकृत जारी हुए है। इनका निर्माण पूरा होते ही पंचायत समिति खंडेला क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के पास अपने भवन होंगे। खंडेलाविकास अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि दो नवसृजित ग्राम पंचायत गढभोपजी व पिपलोदा का बास पंचायतों के पंचायत भवन निर्माण कार्य के लिए 99.92 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। 49.96 लाख की लागत से एक पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा।
ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम खोखर ने बताया कि माननीय जिला कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय सुरेश कुमार ने नवसृजित ग्राम पंचायत गढ़भोंपजी व ग्राम पंचायत पिपलोदा का बास के लिए 99.92 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुए है। इसमें दोनों पंचायतों के लिए ग्राम पचांयत योजना से19.46 पचांयत समिती योजना से 10.50 जिला परिषद से 2.50 एवं महा नरेगा योजना से 17.50 लाख रुपये स्वीकृति जारी की गई है इसमें दोनों ग्राम पंचायतों में नए पंचायत भवनों का निर्माण किया जाएगा।
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव