पंचायत समिति कुम्हेर में फर्जीवाड़ा, फर्जी रसीदों से चल रहा था कारोबार
कुम्हेर (भरतपुर, राजस्थान/ सुभाष वर्मा) पंचायत समिति कुम्हेर में फर्जी रसीद एवं आदेश जारी कर वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। पंचायत समिति कुम्हेर के विकास अधिकारी अरविंद चौधरी ने बताया कि विगत कई वर्षों से हड्डी ठेका पंचायत समिति द्वारा नहीं किया गया है परन्तु लम्बे समय से कार्मिक योगेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को अंधेरे में रखकर नकली रसीद बुक से फर्जी ठेका देने का कार्य कर रहा है। वर्तमान में कुछ कार्मिकों का स्थानांतरण भी हो चुका है, उनकी भी लिप्तता इसमे सामने आ रही है। समीन पुत्र मामुदिन निवासी नदबई जिसको फर्जी ठेका दिया गया उसने पंचायत समिति पहुँचकर जानकारी दी तब यह प्रकरण सामने आया। विकास अधिकारी ने तुरन्त संज्ञान लेकर उक्त कार्मिक को कार्यमुक्त कर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। विकास अधिकारी द्वारा उक्त कार्मिक द्वारा की गई गम्भीर अनियमितता के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं अनुशासनिक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा है।
ऐसे खुला मामला : नदबई निवासी समीन पुत्र मामुद्दीन ने पंचायत समिति कुम्हेर पहुँचकर कार्मिक पर आरोप लगाते हुए विकास अधिकारी को लिखित में दी शिकायत में बताया है कि फरवरी माह में कार्मिक से मिला और उनसे पंचायत समिति कुम्हेर के हड्डी ठेका लेने के बारे में बातचीत की जिस पर कार्मिक ने विकास अधिकारी के कार्यालय में नहीं होने की बात कहकर बापस भेज दिया और कहा कि कुछ दिनों बाद तुम्हें बुला कर ठेका दिला देंगे। इसके बाद कार्मिक ने समीन से हड्डी ठेका देने के नाम पर ₹45000 लेकर ₹40000 की रसीद काटकर व वर्क ऑर्डर जारी कर समीन के लिए दे दिए। समीन जिसे फर्जी ठेका दिया गया उसने पंचायत समिति पहुचकर विकास अधिकारी को मामले से अवगत कराया तब जाकर फर्जीवाड़े के कारोबार से पर्दा उठा। विकास अधिकारी ने तत्काल मामले में संज्ञान लिया।