बाठेरडा खुर्द में पंचायत स्तरीय चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शिविर में महिलाओ समन्धित बीमारियों की जाँच , उपचार एवं परामर्श दिया
उदयपुर(राजस्थान / मुकेश मेनारिया) वल्लभनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाठेरडा खुर्द के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर मंगलवार को सम्पन्न हुआ । जिसके तहत जिला स्वास्थ्य समिति उदयपुुर द्वारा वल्लभनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाठेरडा खुर्द में पंचायत स्तरीय शिविर का उद्घाटन सरपंच इंद्र कुंवर सारंगदेवोत द्वारा किया गया। साथ ही समाजसेवी पदम् सिंह व कैम्प प्रभारी डॉ. शुभम गोयल मौजूद थे। इस शिविर का मुख्य लक्ष्य आम जन को पंचायत मुख्यालय पर ही हर प्रकार का उपचार उपलब्ध करवाना है। शिविर में फिजिशियन,स्त्री रोग,नैत्र रोग,दन्त चिकित्सा,टीबी आदी कि जांच एवं गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार व महिलाओं की मासिक धर्म समन्धित बीमारियों को जांच उपचार व परामर्श दिया गया। उसके उपरांत दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। साथ ही आयुष विभाग एवं ई संजीवनी टेली मेडिशन की सेवाए भी उपलब्ध थी।आरबीएसके द्वारा बच्चों का इलाज किया गया। इस शिविर में 152 रोगीयो की जाचॅ एवं दवा वितरीत की गई। कोरोना की 31 टिके लगाए गए। ओर कैम्प में दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किया गया । कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश सक्सेना,स्त्री रोग विशेषज्ञ ड़ॉ कमलेन्द्र सिंह रावत,डॉ राहुल आमेटा,डॉ जगदीश, नेत्र सहायक डिम्पल, टेली मेडिशियन डॉ संजय व्यास, लैब टेक्नीशियन अभय कुमार, शुशीला व्यास उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में एएनएम आशा सहयोगिनी प्रियंका सारंगदेवोत, हेमा मेनारिया व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मरीजों को कैंप स्थल पर लाने ले जाने का कार्य किया।