पंचायती राज 5 दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण का समापन 49 सरपंच और सचिव प्रशिक्षण में रहे मौजूद,
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी ) पंचायती राज विभाग की ओर से वैर-भुसावर मार्ग स्थित समाज कल्याण छात्रावास पर राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रषिक्षण अभियान-2021 के तहत चल रहे पाचं दिवसीय सरपचं तथा ग्राम विकास अधिकारी प्रषिक्षण का समापन उप तहसील हलैना के नायव तहसीलदार एवं भरतपुर के एसीएम प्रषिक्षु आईएएस ऋृषभ मंडल के मुख्य आतिथ्य एवं भुसावर-वैर उपखण्ड के एसडीएम मुनिदेव यादव ने की। विषिष्ठ अतिथि पंचायत समिति वैर-भुसावर के विकास अधिकारी सुरेष बागौरिया,एईएन रामफल षर्मा,अतिरिक्त विकास अधिकारी श्रीराम सैनी एवं सहायक विकास अधिकारी रतनसिंह गुर्जर रहे। जिसमें पंचायत समिति वैर एवं भुसावर क्षेत्र की 49 ग्राम पंचायत के सरपचं तथा ग्राम विकास अधिकारी षामिल हुए,भुसावर के 24 ग्राम पंचायत एवं वैर के 25 ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपचं व ग्राम विकास अधिकारी ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजना एवं सरपचं व ग्राम विकास अधिकारी के दायित्व आदि का ज्ञान सीखा।
कार्यषाला में ग्राम पंचायत सरसैना के पूर्व सरपचं त्रिलोकीनाथ षर्मा,आमोली के सरपचं गुडडी करतार डागुर,पथैना सरपचं स्नेहलता बृजेष कुमार,दीवली सरपचं भाग्यश्री मीणा,ललिता मूडिया के लोकेन्द्रसिंह,हतीजर के गिर्राजसिंह,जहानपुर के हरेन्द्रसिंह,सलेमपुर खुर्द के पुरूषोत्तम मीणा,पाली के नेहनासिंह,झारोटी के मौसमी मीणा आदि ने पंचायत राज एवं गांव के विकास पर विस्तार की जानकारी ली,वही महाराजसिंह,ओमप्रकाष चैधरी,चेतराम ने पंचायती राज तथा लुपिन के षिवसिंह धाकड एवं विष्णु मित्तल ने केन्द्र एवं राज्य सरकारी की लाभकारी योजना तथा लुपिन के द्वारा चलाए जा रहे कार्य आदि की विस्तार से जानकारी दी। कार्यषालाके संदर्भ व्यक्ति आरती गुप्ता,विनीत पाण्डेय,जयकिसन षर्मा,ओमप्रकाष आदि ने पांच दिवस तक प्रषिक्षण दिया।