मंथन स्पेशल स्कूल प्रारम्भ, विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

Feb 12, 2021 - 23:12
 0
मंथन स्पेशल स्कूल प्रारम्भ, विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लगभग एक वर्ष बाद मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के निःशुल्क विद्यालय में बच्चों की नियमित कक्षाओं का पुनः शुभारंभ किया गया। डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि लगभग एक वर्ष बाद बच्चे एक बार फिर अपनी स्कूल में आकर बड़े उत्साहित है साथ ही बच्चों के अभिभावक भी खुश नजर आए। प्रथम दिवस पर बच्चो का स्वागत भी अनूठे अंदाज में किया गया। उनकी इच्छानुसार डांस के माध्यम से, गले लगाकर व हाई-फाइव करके उन्हें कक्षा में प्रवेश दिया गया। तत्पश्चात बाउलिंग, जंपिंग, इत्यादि विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे बच्चो ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया व विजेता बच्चो को उपहार दिए गए साथ ही आवश्यकतानुसार जैनपुरवास सीबीआर सेंटर में कार्यरत छात्रा खामोश को बैसाखी भी दी गई।
साथ ही बच्चो को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार हैंड सेनेटाइजर, मास्क के उपयोग से भी अवगत कराया गया। गौरतलब है कि मंथन फाउंडेशन गत चार वर्षों से दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क थेरेपीज जैसे फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी की सेवाएं दे रहा है एवं गत दो वर्षों से स्पेशल स्कूल भी संचालित कर रहा है जिसमें दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही एक सी बी आर सेंटर जैनपुरवास के जरिये ग्रामीण दिव्यांग बच्चों को भी निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।  इस दौरान संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि खुशी की बात यह है कि फाउंडेशन सदस्य, प्रोफेशनल, स्पेशल टीचर एवं दानदाताओं के संयुक्त प्रयासों से बच्चों में काफी सुधार हुआ है। एवं सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। आने वाले समय में हम कामना करते हैं कि ये बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनें एवं आत्मनिर्भर बन समाज का अभिन्न हिस्सा बन सकें। इस दौरान वसंती यादव, अमित कुमार यादव, शर्मिला गौड़, रामसिंह मोरोड़िया, सरिता यादव, ललिता प्रजापत, प्रदीप यादव, सुषमा गोस्वामी, केशवी गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................