गोविंदगढ़ क्षेत्र मे कोरोना पॉज़िटिव आने से फैली दहशत
गोविंदगढ़ कस्बे मे सुबह 8 से 1 बजे के दौरान मुख्य बाजारों में ज्यादा भीड़भाड़ होने से दोपहिया वाहन मालिक अपने साधनो को सड़क पर अव्यस्थित खड़ा करके मटरगस्ती करते फिरते हैं जो कि मुँह पर मास्क तक नही लगाकर रखते है वही दूसरी तरफ दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ तक देखी जा सकती हैं जिससे सोशल डिस्टेसिंग की पालना कराने भी प्रशासन को चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा हैं। वही दूसरी तरफ पुलिस सायरन गाड़ी की आवाज सुनकर सड़क पर फिजूल की बातो को लेकर नेतागिरी कर रहें लोग अचानक सावधान सचेत होकर इधर से उठकर उधर दूसरी तरफ बैठ जाते हैं पुलिस के चले जाने के बाद सड़क पर वही हालात देखने को मिल जाते हैं
अलवर जिले में कुछ दिन की शांति के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आग भड़क उठी। सोमवार को एक साथ 11 पॉजिटिव आने से प्रशासन के साथ-साथ चिकित्सा महकमा सकते में आ गया। वहीं आमजन भी सहम उठा।
गोविन्दगढ़ तहसील के सैमला खुर्द निवासी युवक आया पॉजिटिव. युवक स्वास्थ्य विभाग में मेल नर्स के पद पर कार्यरत है जिसकी ड्यूटी करोना पॉजिटिव वार्ड अलवर मैं भी लगी हुई थी जहां पर इनकी जांच किये जाने पर वह पॉजिटिव आई रिपोर्ट आने के समय युवक अपने घर पर मौजूद था जिससे उसके घर के सदस्य भी उसके संपर्क में आए युवक के पॉज़िटिव होने की सूचना पर प्रशासन तुरन्त हरकत मे आया ओर सैमला खुर्द गाँव पहुचा जहां तहसीलदार गोविंदगढ़ सुरेश शर्मा ,डॉ राहुल चौधरी मय मेडिकल टीम , गोविंदगढ़ थाना पुलिस ASI श्याम लाल मय पुलिस जाप्ता के पहुचे
तहसीलदार सुरेश शर्मा के अनुसार सूचना के आधार पर अलवर में कोरोना पॉजिटिव वार्ड में कार्यरत है जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हम सैमला खुर्द पहुचे जहां से युवक को अलवर कोरण्टाइन सेंटर भिजवा दिया गया है ओर पूरे गाँव को सेनेटाइज किया जा रहा है गाँव के 1 किलोमीटर के दायरे मे सीमाए सील कर दी गई है पॉज़िटिव युवक के संपर्क मे आए लगभग 23 व्यक्ति होम कौरनटाइन किये गए है मेडिकल टीम के द्वारा सभी के सेंपिल लिए जाएंगे इन सभी को हिदायत दे दी गई है कि वह किसी के घर नही जाए
डॉ राहुल चौधरी के अनुसार यह युवक नर्सिंग स्टाफ से है जो कि जनरल हॉस्पिटल से 7 मई को अपनी ड्यूटी समाप्त करके अपने गांव लौट कर आया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सूचना मिलते ही मेडिकल टीम के द्वारा उसके घर पर जाकर जानकारी ली गई तो वह व्यक्ति वही पर मौजूद था उससे जानकारी प्राप्तकर वह व्यक्ति जीतने भी लोगो के संपर्क मे आया था उनकी जानकारी ली गई तो वह व्यक्ति प्रत्यक्ष ओर अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 24 लोगो के संपर्क मे आया था जिनमे उसके घर वाले भी शामिल है उन्हे अलग से रहने ओर सावधानी रखने के लिए कहा गया है ओर उस व्यक्ति को उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार 108 एंबुलेंस के द्वारा जनरल हॉस्पिटल पहुंचाया गया है और उनके संपर्क में आए लगभग 24 लोगों को आइसोलेट किया गया है