धांधोला गांव में पेंथर ने 2 माह में 15 बछड़ो का किया शिकार, ग्रामीणों में बना भय
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जहाजपुर उपखंड कार्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर पर बसे गांव धांधोला मैं तकरीबन 2 माह से पैंथर गांव वालों के गाय, भैंस, बकरी के तकरीबन 15 से 20 बछड़ों का शिकार कर चुका है।
गांव में रहने वाले एडवोकेट शैतान सिंह राणावत ने बताया कि गांव वालों ने तकरीबन दो-तीन महीने से वन विभाग में शिकायत भी की है लेकिन सबूतों के अभाव में आई गी हो गई।
कार्यवाहक वनपाल मूल सिंह मीणा ने बताया कि गांव वालों की पूर्व में शिकायत आई थी उसके आधार पर वन विभाग के कर्मचारी वहां पर गए हुए थे। लेकिन अधिक जानकारी नहीं मिलने के अभाव में आगे कोई कदम नहीं उठा पाए। आज इसका वीडियो हमारे पास आया है। जिसकी पुष्टि होने की वजह से कल से रेस्क्यू चलाकर पैंथर को दुसरे जंगल में छोड़ा जाएगा।