कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना कर दौड़ रहे दो दर्जन से अधिक ऑटो किये जब्त
सवारियों को उतार कर किया पैदल रवाना
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना महामारी के चलते शहर में लगे लोक डाउन के बावजूद भी कोरोना गाइड लाइन की को धज्जियां उड़ती नजर आई शहर में अवैध तरीके से दौड़ते ऑटो रिक्शा पर शिकंजा कसते हुए सोमकार को ट्रेफिक पुलिस ने तीखे तेवर दिखाते हुए दो दर्जन से अधिक ऑटो को जब्त किया हैं।
यातायात प्रभारी मेघना त्रिपाठी ने बताया की कोरोना संक्रमण को लेकर शहर में लगे लोक डाउन के बावजूद भी बिना अनुमत के शहर में ऑटो चालक अपना वाहन दौड़ा रहे हैं। जिसे लेकर ट्रेफिक पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान चलाकर करीब 30 ऑटोरिक्शा की धर पकड़ की है वहीं बेवजह ऑटो में घूमने वाली सवारियों को पैदल रवाना कर दिया गया।
उन्होंने बताया की शहर में आज से सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक शहर में ट्रैफिक चौकी के बाहर और अजमेर तिराहे पर ऑटो की जांच का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सवारियां बैठाकर दौड़ रहे ऑटो को रोका। सवारियों से पूछताछ करने पर उसमें सवार सवारियां झांसे - बाजी करती नजर आई। जिसके चलते ऑटोरिक्शा में बेवजह घूमने वाले लोगों को पैदल रवाना कर ऑटो को ट्रैफिक चौकी में खड़ा करवा दिया गया। इनकी संख्या दो दर्जन से अधिक बताई गई। विपरीत इसके ऐसे ऑटोरिक्शाओं को जाने दिया गया, जिनमें सवार लोग या तो अस्पताल आ-जा रहे थे या उनके अधिकृत पास थे। उन्होंने बताया कि जब्त किए गये ऑटो रिक्शा के कागजातों की जांच की जा रही है। इसके बाद इनके खिलाफ आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।