नौतपा में सूर्य की किरणें सीधे जमीन पर पड़ती है- शर्मा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा वैशाख शुक्ल चतुर्दशी मंगलवार से नौतपा का शुभारंभ होगा जेष्ठ कृष्णा अष्टमी बुधवार तक रहेगा पंडित अशोक शर्मा ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नौतपा में रोहिणी जितनी अधिक तपेगी वर्षा उतनी अधिक होगी एवं 9 दिनों में वर्षा का ज्यादा होना एवं वर्षा का नहीं होना शुभ माना जाता है परंतु कम बरसात होना जिससे रोहिणी नक्षत्र का गला भी कहते हैं उससे जमाना मध्यम व वर्षा कम होती हैं रोहिणी के अधिक तपने से मौसमी बीमारियां एव कोरोना प्रकोप के आसार कम होंगे।
सूर्य घूमते हुए मध्य भारत के ऊपर मध्यवर्ग में ऊपर जाता है जब यह कर्क रेखा के पास पहुंच जाता है इस कारण इसकी किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती है इस कारण भी तापमान बढ़ने लगता है इससे जनजीवन भी असर पड़ेगा ।