गोविंदगढ़ सरपंच ने निजी खर्चे से कराया बाजार रोशन, बाजार व चौराहों पर लगवाई लाइटें
अलवर,राजस्थान/ अमित खेड़ापति
गोविंदगढ़ कस्बे में रात्रि को रहने अंधेरे से सरपंच उर्मिला अजय मेठी ने दिलाई निजात। सरपंच गोविंदगढ़ अपने निजी खर्चे पर गोविंदगढ़ कस्बे के बाजार में एवं प्रमुख चौराहों पर लाइटें लगवा कर दीपावली के पर्व पर कश्मीर को रोशन किया है गौरतलब है कि गोविन्द गढ़ कस्बे में रात्रि को रहने वाले अंधकार से पुलिस को गस्त करने में भी समस्या आती थी जिससे अपराधी मौका पाकर भाग जाते थे
संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय मेठी व व्यापारियों ने सरपंच गोविंद गढ़ का पूरे बाजार में लाइट लगवाने के लिए धन्यवाद दिया है कस्बे के व्यापारियों की काफी समय से मांग रही थी कि बाजार में विद्युत पोल के ऊपर लाइटें लगवाई जाए जिसे नवनिर्वाचित सरपंच साहिबा ने संज्ञान में लेते हुए विद्युत पोल पर लाइटें लगवाई हैं जिसके लिए कस्बेवासी सरपंच गोविंदगढ़ का धन्यवाद कर रहे हैं