पैराटीचरो का धरना 10वें दिन भी रहा जारी
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) अखिल राजस्थान राजीव गांधी पैराटीचर्स मदरसा पैराटीचर्स शिक्षाकर्मी संयुक्त संघर्ष समिति भरतपुर द्वारा विधायक जाहिदा खान के निवास के बाहर धरना दिया जा रहा है विधायक हमारी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेज दिया है जिसके लिए प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति ने विधायक का सुक्रिया अदा किया है लेकिन पूरे प्रदेश में सभी विधानसभा में आज धरने का नौवां दिन है लेकिन आज तक सरकार की तरफ से ना कोई सकारात्मक संदेश आया है ना ही वार्ता के लिए हमारी प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति को बुलावा आया है सरकार अपने 2018 के घोषणा पत्र में किए गए वादे को भूल गयी है अगर इसी तरह धरना चलता रहा तो कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार को राजनीतिक नुकसान का सामना उठाना पड़ सकता है शिक्षाकर्मी मदरसा पैराटीचर और राजीव गांधी पर टीचर्स 30 साल से अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार पूरा काम करवाने के बावजूद हमे अल्प मानदेय दे रही है यह हमारे अधिकारों का हनन है अगर सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है और नियमित नहीं करती है तो यह आंदोलन जन आंदोलन का रूप ले लेगा और सरकार को इससे राजनीतिक नुकसान हो होगा ही उसके साथ-साथ आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है संयुक्त संघर्ष समिति भरतपुर के उपाध्यक्ष श्री रिजवान पालड़ी ने बताया कि अगर सरकार बात नही मानती है तो जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे ओर गूंगी बहरी सरकार को जगाया जाएगा।