खैरथल में होगा तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव का आयोजन
चेटीचण्ड महोत्सव के तहत 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) आगामी 10 अप्रैल बुधवार को आयोजित चेटीचण्ड महोत्सव की तैयारियों को लेकर पूज्य सिन्धी पंचायत एवं झूलेलाल सेवा मंडल खैरथल की बैठक बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में एवं मुखी मनोहरलाल रोघा की अध्यक्षता आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में आयोजित की गई। झूलेलाल मंदिर के व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी व महेश आड़तानी ने बताया कि झूलेलाल मंदिर में 10 अप्रैल बुधवार को बाबा शीतल दास लालवानी एवं संत महात्माओं के सानिध्य में एवं पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा के नेतृत्व में प्रात:10:15 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 11:15 बजे कन्या भोज,दोपहर 12:15 बजे विशाल आम भंडारा, साय 4 बजे विशाल शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी। रात्रि 8 बजे बहराणा साहिब, सिन्धी संस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।11 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 7 बजे आरती एवं पल्लव के बाद प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। सेवादार सेवक लालवानी व तुलसीदास भूरानी ने बताया कि तीन दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के तहत 8 अप्रैल सोमवार को झूलेलाल मंदिर से प्रातः 9 बजे कलश यात्रा निकली जाएगी। शाम 6 बजे अखण्ड ज्योत नगर भ्रमण होगा। 9 अप्रैल मंगलवार को साय 4 बजे भारतीय सिंधु सभा के सहयोग से बाईक रैली कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से निकाली जाएगी। साय 6 बजे झुलेलाल मंदिर में महाआरती की जाएगी। साय 7:30 बजे झूलेलाल मंदिर में पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल द्वारा भारतीय सिंधु सभा के सहयोग से प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।बाबा दयालदास प्रदनानी एवं सेवादार मन्नू मंघवानी ने बताया कि चेटीचण्ड महोत्सव के तहत कस्बे के चारों चौराहों की भव्य सजावट करने के साथ ही महोत्सव में प्रत्येक सिन्धी समाज के परिवार की भागीदारी शत प्रतिशत रखने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मंच संचालन महेश आडतानी ने किया। इस दौरान बाबा दयालदास प्रदनानी,पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा,झुलेलाल मंदिर व्यावथापक अर्जुनदास बाबानी,पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा,गुरु स्वामी ध्यानगिरी महाराज सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद रोघा,स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष मुखी वासदेव दासवानी, मुखी टीकमदास मुरजानी,मुखी अशोक महलवानी, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी,तुलसीदास भूरानी,काशीपुरी गोस्वामी, सेवक लालवानी,बेबुराम बालानी,लालचंद चंगानी,अर्जुन असरानी, गिरधारीलाल ज्ञानानी,हरिराम बच्चानी, प्रताप कटहरा,विजय बच्चानी,प्रमोद केवलानी, रूपचंद भारती, बूलचंद मनवानी,घनश्यामदास केवलानी, मन्नू मंघवानी, नामदेव रामानी, नत्थूमल रामनानी, नवल लखानी, ताराचंद आसवानी, करमचंद लखवांनी, बाबूलाल गोरवानी, प्रेम प्रदनानी,चतर ज्ञानानी, ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।