बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को कोटपुतली में ही स्थापित करने की मांग की है।
बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने गुरुवार की रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को कोटपुतली में ही स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि नवगठित जिला कोटपुतली बहरोड़ के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का नया मुख्यालय अभी प्रस्तावित है। कोटपुतली बहरोड़ जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कोटपुतली बीच में पड़ता है और यहां से बानसूर उपखंड क्षेत्र की दूरी 17 किलोमीटर और विराटनगर की दूरी क़रीब 25 किलोमीटर दूर है, बहरोड़ 25 किलोमीटर दूर है। इस तरह सभी उपखंड कार्यालय के बीच में कोटपुतली पड़ता है। आमजन की सुविधा को देखते जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोटपुतली में ही स्थापित किया जाए।
एसपी कार्यालय कोटपुतली में रखा जाए
वही उन्होंने नवगठित जिला कोटपुतली बहरोड़ में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी कोटपुतली कार्यालय में खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बानसूर, विराटनगर और बहरोड़ के बीच में कोटपुतली पड़ता है। कोटपुतली में जिला एसपी कार्यालय खुलने से आमजन को सुविधा होगी। जिसको लेकर विधायक देवीसिंह शेखावत ने मुख्य्मंत्री भजनलाल शर्मा से दोनो कार्यालय कोटपुतली में स्थापित करने की मांग की है।
- भारत कुमार शर्मा