कस्बे मे सड़क किनारे लग रहे पशु हटबाडे से नगर सीकरी रोड पर लंबा जाम लगने से राहगीर व आमजन परेशान
नगर (भरतपुर,राजस्थान) कस्बे के सिकरी मार्ग पटेल हॉस्पिटल के पास लगने बाली साप्ताहिक पशु हटबाढा लगने से सिकरी मार्ग पर पशु बेचने आ रहे लोग अपने बड़े साधनों और पशुओं को रोड के किनारे व बीच मे खड़ा कर देते है जिस कारण से यह मार्ग बाधित हो जाता है और हर सप्ताह शुक्रवार के दिन एक लंबा जाम लग जाता है और नगर पालिका ,व पुलिस प्रशासन कोई भी इस मामले को लेकर संज्ञान नहीं लेता है जिससे रहागीर आमजन को ट्रैफिक लगने से अपनी गाड़ियों मोटरसाइकिलों व अन्य संसाधनों को लेकर घंटों रोड पर खड़ा होकर समस्या का खामियाजा भुगतना पड़ता है जिसको लेकर आमजन मे भारी अक्रॉस है
इस मामले को लेकर जब नगर पालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा जी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वहां पर बन रहे रेलवे अंडरपास व पशु हटवाड़ा के लिए जो जमीन ले रखी है वह बहुत ही कम है जिसको अगली नगर पालिका के पार्षदों की बैठक में यह प्रस्ताव लिया जाएगा और वहां पर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी जिसके चलते इस समस्या का समाधान हो पाएगा जाम लगने की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई तो नगर थाना पुलिस ने पहुंचकर वहां है अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटवा कर जाम को खुलवाया जिससे यातायात सुचारू रूप से चालू किया गया।