किसान सड़कों पर कर रहे आंदोलन केंद्र सरकार सुन नहीं रही -विधायक खैरिया
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/गोलड़ी गरेवाल ) विधायक दीपचन्द खैरिया ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की नहीं सुन रही है। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधायक दीपचन्द खैरिया शुक्रवार को क्षेत्र के गाँव शेखपुर, महरमपुर, घासोली, कोलगाव, खानपुर एवं चोरबसई में आयोजित किसान संवाद में किसान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों की वाजिब मांगों को भी नजर अंदाज कर रही है। अन्नदाता किसान अपने हकों की लड़ाई के लिए सड़कों पर आन्दोलन कर रहा है तथा वर्षा व ओलावृष्टि के बावजूद कडाके की ठण्ड में आन्दोलनरत है। नए कृषि कानून में एमएसपी मूल्य का कहीं जिक्र नहीं किया गया है साथ ही उत्पादित जिंस की स्टॉक सीमा को समाप्त कर दिया गया है जिससे काला बाजारी को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर विधायक खैरिया गांव कोलगाव में की आन बान और शान ट्रेक्टर चला कर कार्यक्रम स्थल तक पँहुचे। इस अवसर पर जनसुनवाई के दौरान 1 सिंगल फेस बोरिंग चोरबसई, 2 सिंगल फेस बोरिंग को गहरा, 2 सिंगल फेस बोरिंग खानपुर में गहरा करवाने की घोषणा की। इस मौके पर बम्बोरा सरपँच फूल सिंह ग्रामसेवक, बीपी सुमन, कासिम मेवाती, पार्षद उमेश यादव, शेर सिंह चौधरी, सरपँच जमशेद खान सहित किसान मौजूद रहे।