जर्जर हालत मे पेयजल टंकी ,कभी भी हो सकता है हादसा
ग्राम पंचायत से बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान।
रामगढ़ (अलवर/राजस्थान) कस्बे के सीमावर्ती ग्राम पंचायत चौमा में राजीव गांधी सेवा केंद्र के नजदीक पूर्व सरपंच गोवर्धन राजपूत के घर के सामने वर्षों पुरानी टंकी जीर्ण क्षीर्ण हालत में हो रही है। इस बारे में ग्रामीणों द्वारा और वर्तमान वार्ड पंच द्वारा सरपंच और सचिव से अनेकों बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत करा टंकी की मरम्मत कराने की मांग की है लेकिन सरपंच द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा जिस कारण कभी भी टंकी फट सकती है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि ग्राम चोमा में पेयजल टंकी की 3 चार टंकियों में से केवल एक यही टंकी चालू है और इस टंकी में जगह-जगह से प्लास्टर गिर चुका है एवं इसमें लगे सर यह भी गलने लगे हैं। आधे गांव की महिलाएं इसी टंकी से पीने का पानी भर के ले जाती हैं इधर कुछ दबंग लोगों ने जनता जल योजना की बोरिंग से टंकी तक आने वाली पाइप लाइन के अंदर अवैध कनेक्शन कर अपने घरों तक लाइन डाल रखी है। चलता जनता जल योजना पानी सप्लाई के लिए लगाए गए कर्मचारी द्वारा अनेकों बार दिल की वसूली की जाती है और उन्हें फर्जी रसीद बुक से रसीद दी जा रही है इस और भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है पूर्व सरपंच गोवर्धन राजपूत ने वर्तमान सरपंच रघुवीर सैनी और पेयजल सप्लाई संचालक बलबीर पर मिलीभगत कर महिलाओं से रुपए एकत्रित करने का आरोप लगाया है।