बस स्टैंड पर गाड़ियों में चाय नाश्ता बेचने वाले से यात्रीगण परेशान
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) देवली शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर आए दिन कचोरी,पकोड़ी,चाय, पानी की बोतल, जूस व नाश्ते वाले यात्री नहीं उतरने से पहले सामग्री बेचने के लिए गाड़ियों में चढ़ जाते हैं, जिससे पैसेंजर के उपर खाद्य सामग्री गिरने से कपड़े तक खराब हो जाते है,गौरतलब है कि रोडवेज बस स्टैंड में खाद्य पदार्थ के बसों में चढ़कर सामान बेचने वाले कचोरी-पकोड़ी चाय,पानी की बोतल बेचने वालो नर सारी व्यवस्था बिगाड़ रखी है जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
यात्री बस से उतरने से पहले ये खाद्य सामग्री विक्रेता गाड़ियों के पीछे भागते हुए नजर आते हैं कहीं बार खाद्य साम्रगी सामान बेचने वाले गिर चुके हैं। कई बार बडे हादसे होते-होते टले है, यात्रियों द्वारा कुछ कहने पर यह लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं ऐसे में प्रशासन को सख्त ध्यान देना चाहिए जिसकी हादसा ना हो व यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े, और देवली बस स्टैंड पर प्रशासन द्वारा पुलिस की तैनाती करनी चाहिए जिससे कोई अनहोनी न हो।