अलवर-बहरोड क्षतिग्रस्त राजमार्ग पर पेचवर्क एंव डामरीकरण कार्य शुरू
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर रेवाड़ी मोड से बेरापुर की ढाणी तक अनेक जगहों पर गहरे-गहरे गड्ढों एंव क्षतिग्रस्त सड़क ए़ंव उठते धुलं के गुब्बार से अब ग्रामीणों को राहत की सांस मिलेगी। क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए गत बीते सप्ताह से क्षतिग्रस्त सड़क का समतलीकरण कार्य किया जा रहा है। सड़क को दुरुस्त कार्य कर रहे ठेकेदार देवेश दुबे ने बताया कि बारिश के मौसम के कारण कार्य नहीं किया जा रहा था। गत बीते सप्ताह से सड़क को समतलीकरण ए़ंव पेचवर्क कार्य किया जा रहा है। सप्ताह बाद तक डामरीकरण ए़ंव पेचवर्क का कार्य पूर्ण हो जाएगा। कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर बार्डर पर किसान आंदोलन के चलते वाहनों का मार्ग डायवर्ट कर देने के कारण भारी वाहनों के आवागमन के दबाव की वजह से उक्त सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहनों आवागमन के बाद उड़ते धुलं के गुब्बार से आमजन के साथ साथ वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। राजमार्ग को दुरुस्त करते हुए देखकर रोजाना आवाजाही करने वाले वाहन चालक खुश नजर आए। उल्लेखनीय है कि समस्या समाधान के लिए कस्बे के ग्रामीणों ने अनेकों अधिकारियों को लिखित, मौखिक ए़ंव दुरभाष पर शिकायत दर्ज करवाई थी। साथ ही राजस्थान पत्रिका ने भी जर्जर सड़क को दुरुस्त करने के लिए प्रमुखता से खबरों को प्रकाशित किया था।