आजाद नगर फायरिंग में फरार मुख्य आरोपी पठान चढ़ा पुलिस के हत्थे
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के गत दिनी शहर के आजाद नगर व बापूनगर मे हुई फायरिंग मामले में फरार मुख्य आरोपी समीर पठान दबोचा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार समीर पठान व साहिद उर्फ क्लाईंट ने मुकदमे को लेकर चल रही आपसी रंजिश के तहत आजाद नगर चौराहा के पास फायरिंग कर सचिन सिंह उर्फ विजयदीप सिंह की जान लेने की कोशिश की। सचिन तो लकड़ी के स्टैंड की ओट में छिपने से बच गया, लेकिन एक निर्दोष कबाड़ी वीरभान सिंह को गोली लग गई, जिससे वीरभान गंभीर रूप से घायल हो गया इसी तरह इन दोनों बदमाशों ने पुराना बापूनगर निवासी अभिषेक सिंह पर भी उसके घर के बाहर जाकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। गोली पड़ोस के मकान पर लगी थी। इससे अभिषेक बच गया। इसे लेकर प्रताप नगर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किये थे। जांच अधिकारी ने बताया कि फायरिंग के इस मामले में शाहिद उर्फ क्लाइंट को,व पुलिस के पीछा करने के दौरान मुख्य आरोपी समीर को अपनी बाइक देकर भगाने के मामले में आशीष को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था, लेकिन समीर लगातार पुलिस को गच्चा देकर ओझल होता रहा लेकिन पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रखते हुए पठान का पीछा नहीं छोड़ा और आखिरकर गोलीकांड के मुख्य आरोपी जवाहरनगर निवासी समीर पठान पुत्र सलीम पठान की दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
समीर पठान पिता सलीम पठान (21) निवासी पापीजी की बगीची के पास, जवाहर नगर
ये थे पुलिस टीम में शामिल
प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा, उ.नि. रामस्वरूप, हैडकानि परसराम, अयुब मोहम्मद, सुनील, चंद्रभान, सुरेश, अशलम, महेन्द्र, कुलदीप सिंह, नरेश, हीरा लाल, उमराव, नाथु सिह, सुनील शर्मा, चन्द्रवीर सिह, ऋषिकेश, पवन, रविन्द्र, सुरेन्द्र सिह।