निजी कॉलोनी को जाने वाले सड़क मार्ग पर अवैध तरीके से रोका रास्ता, ग्रामीणों ने लगाई उपखंड अधिकारी को गुहार मौके पर पहुंचे, प्रशासन ने खुलवाया रास्ता
रामगढ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ क्षेत्र के समीप ग्राम खेड़ी के अंतर्गत एक निजी कॉलोनी को जाने वाले सड़क मार्ग पर अवैध तरीके से एक व्यक्ति द्वारा रस्ता रोक कर आवाजाही बंद कर दी गई जिससे कि उस कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और जब उन लोगों ने रास्ता खोलने का प्रयास किया तो ग्रामीणों से अपशब्द भी कहे। हंसराज, धर्मचंद,दयाराम, अमरसिंह, बुचा राम, पप्पी, पप्पू राम, अमर, रामसिंह सहित करीब दो दर्जन लोग बुधवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय रामगढ़ एवं पुलिस थाना रामगढ़ पहुंचे। जहां पर उन्होंने उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा से अपनी समस्या के समाधान की मांग की। खंड अधिकारी ने ग्रामीणों से पूछा तो उन्होंने बताया कि बलराम व उसके परिवार तथा अन्य लोगों द्वारा उनकी कॉलोनी में आने जाने वाले रास्ते को बिजली के बंधे हुए तार पत्थर बल्ली आदि से रोक दिया है। जब इस चीज का कारण पूछा तो वह सब लोग हम कॉलोनी वासियों से जातिसूचक शब्द एवं गाली-गलौच का प्रयोग करते हैं तथा मारने को आते हैं। गत 16 मई को उन लोगों द्वारा ऐसा किया गया था इस मामले को पूरे 3 दिन हो गए हैं और रास्ता खोलने का कोई नामोनिशान तक नहीं है। इस पर उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा एवं थाना अधिकारी रामनिवास मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने सड़क पर से पत्थर लकड़ी आदि को हटवाया।