परिक्रमा मार्ग में हजारों बानरो और गोवंश को फल सब्जी खिला उनका पेट भरने में जुटे ड़ीग के दो युवा
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण के चलते गिर्राज जी की सप्तकोशीय परिक्रमा बन्द हो जाने के कारण गिर्राज जी पर्वत औऱ उसकी तलहटी में विचरण करने वाले हजारों वानरो और गौवंश के समक्ष उदर पूर्ती की समस्या खडी हो गई है। वानरों और गौवंश की दयनीय हालत को देखते हुए डीग के युवा कार्यकर्ता केदार साहू एवं रामस्वरुप साहू कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से ही हर सप्ताह में तीन दिन डीग से वाइको की सहायता से 80 किलो फल व सब्जी पूँछरी का लौठा ले जा कर भूखे वानरो एवं गौवंश को खिलाकर कर उनकी उदर पूर्ति कर रहे है।इस पुनीत कार्य में लगातार पूरे मनोयोग से जुटे डीग के यह युवा केदार साहूं औऱ रामस्वरूप साहू, अन्य युवाओं के लिये एक मिसाल बने हुए है ।