प्रशासन गांव के संग शिविर में पट्टे पाकर के दीनार के वाशिंदों के चेहरे खिले
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र ग्राम दिनार में प्रशासन गांव के संग शिविर अभियान का दूसरा दिवस में उपखंड क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के ग्राम पंचायत दीनार में आज संपन्न हुआ जिसमें ग्राम सरपंच लीलाबाई , पूर्व पंचायत समिति सदस्यसुनील चौहान ,लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर की मौजूदगी में चल रहा था और विकास अधिकारी पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के नंदलाल शर्मा लक्ष्मणगढ़ नायब तहसीलदार अंकित कुमार गुप्ता वही बड़ौदामेव के नायब तहसीलदार अशोक कुमार शर्मा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता शिवदयाल मीणा, जल संसाधन खंड अलवर से प्रिया शर्मा सहायक अभियंता सहित शिविर में चिकित्सा विभाग आयुर्वेद विभाग बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।शिविर के दौरान आज भीड़ भाड़ कम रही इस शिविर में पंचायती राज विभाग के द्वारा विकास अधिकारी नंद लाल जी शर्मा के द्वारा 50 पट्टे का वितरण ग्राम वासियों को मौके पर ही कर दिए गए। वहीं राजस्व की बात करें तो 150 शुद्धिया की गयी। वहीं 195 नामांतरण दर्ज कराए गए। और तीन ऐसे प्रकरण थे जो कि रेवेन्यू कोर्ट में लंबे समय से विचाराधीन थे जिन्हें आपसी समझाइश कर डिग्री करवाया गया एक प्रधानमंत्री जनआवास योजना के अंतर्गत फाइल का निस्तारण किया। 22 रास्तों का निराकरण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई और आम जन की समस्याओं को मौके पर उनका निराकरण कराते हुए प्रशासन गांव के संग शिविर का लाभ आमजन को पहुंचाया गया।