रैणी कस्बे में हुआ सेनेटाइजर का छिड़काव

गंगाराम बैरबा अपने कुछ सदस्य साथियों को साथ लेकर काफी समय से सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं इसी के साथ आमजन को अपने घरों में सुरक्षित रहने का संदेश भी दे रहे हैं इनका सामाजिक कार्य लगातार जारी हैं

Jun 8, 2020 - 00:42
 0
रैणी कस्बे में हुआ सेनेटाइजर का छिड़काव

रैणी (अलवर)

 रैणी कस्बे में बैरबा समाज के अध्यक्ष गंगाराम बैरबा द्वारा नोजल कप्रेशर मशीन की सहायता से सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया गंदी नांलिया, घरों, दुकानों, पुलिस विभाग ,चिकित्सा विभाग एसडीएम ऑफिस  सहित सरकारी कार्यालयों, मुख्य बाजारों में चिन्हित स्थानों पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया गंगाराम बैरबा अपने कुछ सदस्य साथियों को साथ लेकर काफी समय से सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं इसी के साथ आमजन को अपने घरों में सुरक्षित रहने का संदेश भी दे रहे हैं इनका सामाजिक कार्य लगातार जारी हैं गंगाराम बैरबा ने रैणी संवाददाता योगेश गोयल को बताया की सेनेटाइजर का छिड़काव करना हमारे स्वास्थय के लिए अति लाभदायक हैं क्यों की सेनेटाइज करने से लोकडाउन के तहत होने वाली कोरोना संक्रमित बीमारी का खतरा पैदा होने की संभावना अधिक होती हैं इसलिए हमें अपने हाथो को भी साबुन और सेनेटाइजर से बार बार निश्चित समय बाद धोना चाहिये जिससे संक्रमित कोरोना बीमारी पर काबू पाया जा सके सेनेटाइजर का छिड़काव विशेष रूप से हमारे लिए सुरक्षा कवच का कार्य करता हैं जो हमें निश्चित रूप से संक्रमित होने से सुरक्षा प्रदान करता हैं इस तरह की जानकारी एवं संदेश देकर अनेक स्थानों पर छिड़काव किया गया अभी फिलहाल गंगाराम बैरबा अपने गांव एवं समाज के साथ साथ अनेक क्षैत्रों में भी पहुंचकर अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाकर कार्य कर रहे हैं अब तक समाज सेवक गंगाराम बैरबा द्वारा रैणी,ईटोली,रामपुरा,करणपुरा ,जयसिंहपुरा,बहादरपुर, आदी कस्बा गांवो सहित अनेक स्थानों पर सेनेटाइजर का छिड़काव कर चुके हैं।

रैणी से योगेश गोयल की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow