स्टंट लगाने के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा शहर के नामचीन बृजेश बांगड़ चिकित्सालय में स्टंट लगाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है, उधर अस्पताल प्रबंधन ने इसे निराधार बताया है।
जानकारी के अनुसार गंगापुर के रहने वाले पोला पंचायत में सचिव अयूब खा को कल रात हार्ट अटैक आने के बाद उपचार के लिए बांगड़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिस पर अस्पताल स्टाफ ने परिजनों को एक स्टंट लगने की बात कही,ले किन तीन स्टंट लगा दिए इसके बावजूद चिकित्सीय उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही और एक स्टंट लगने की बात कही, लेकिन तीन स्टंट लगा दिए इसके बावजूद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही और दो स्टंट बिना कारण लगाने का आरोप लगाते हुए सुभाष नगर थाना पुलिस को एक रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है उधर अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि तीनों स्टंट परिजनों की सहमति से लगाए गए। विवाद उपचार के पैसों को लेकर बताया गया है रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत के बाद ₹165000 की मांग को लेकर लाश नहीं देने का भी आरोप लगाया गया है दोनों पक्षों के बीच सुभाष नगर थाने में बातचीत के बाद मामला रजामंदी से शांत हुआ। अस्पताल के डॉक्टर मोहित ने बताया कि मरीज की बहन भी अस्पताल में ही नर्स है और रुपए को लेकर मृतक के शव को नहीं रोका गया।