पटवार संघ ने मांगों को लेकर लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के पटवारियों की जारी रही कलम बंद हडताल
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के पटवार संघ अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को आज चौथे दिन भी कलम बंद हड़ताल को लेकर पटवारियों ने धरना दिया । राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर राज्य के सभी पटवारी 15 जनवरी से हड़ताल पर हैं । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक मार्च से आज 4 मार्च तक कलम बंद हड़ताल कर तहसील कार्यालय के बाहर धरना दिया गया।
राज्य सरकार से पटवार संघ की विभिन्न मांगों से संबंधित सन 2012 में जो समझौते हुए थे. उनको राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता से लागू नहीं किया है। अधिकतर पटवारियों के पास तीन तीन पटवार क्षेत्र के हल्का दिए हुए हैं। इससे पटवारियों का कार्य भार बढ़ गया है। इसके अलावा पटवारियों को अनेक कार्य राज्य सरकार के द्वारा आदेशित अतिरिक्त कार्य का भार भी हो जाता है। आज अधिकतर कार्य ऑनलाइन भी हो गया है। जो कि एक प्रशिक्षित टेक्निकल श्रेणी में आता है।
पटवार संघ ने मांग की है की प्रशिक्षित टेक्निकल श्रेणी की सभी विभागों में ₹3600 ग्रेड पे दी जा रही है हमारी भी पे स्केल 3600 दी जावे और 2012 में जो राज्य सरकार से समझोते हुए थे उन्हे लागू किया जावे।
इस दौरान अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सतीश मानसिंह भगत जी तेज बहादुर सुमित सीमा लोधा मधुबाला अजय नागपाल आदि उपशाखा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के 26 सभी पटवारी मौजूद रहे।