पटवार संघ और सरकार के मध्य पूर्व मे हुए समझौते को लागू कराने के लिए पटवार संघ ने निकाली मूक रैली
राजसमन्द, राजस्थान/रंजिता सुथार
राजस्थान पटवार संघ के मांग पत्र और सरकार के पूर्व मे हुए समझौते के प्रभावी क्रियान्वयन कराने के लिये प्रदेश नैतृत्व के आह्वान पर आज राजसमंद मे भी पटवारीयों ने काम बंद रखा और जिला पटवार संघ से लेकर कलेक्ट्री तक मौन जुलूस निकालकर सरकार तक अपनी बात पंहुचाने का प्रयास किया।
अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारी सिविल लाईन्स,कलेक्टर आवास,सौ फीट रोड होते हुए कलेक्ट्री पंहुचे और जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द मांगो को पूरी करवाने का आग्रह किया। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पंकज पालीवाल ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि यदि अभी भी सरकार पटवारियों की मांगो को हल्के मे लेती है और उनकी लम्बित और महत्वपूर्ण मांग ग्रेड पेय 3600 नही करती है तो प्रदेश नैतृत्व के निर्देशन पर पटवारियों को भी राजस्व की जिम्मेदारी छोडकर सडकों पर उतरना पडेगा। उन्होने आशा व्यक्त की है कि आज प्रदेश के सभी जिलों मे हुए इस विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार उनकी सुनवायी करेगी