पीसीसी सदस्य बलराम यादव ने रामगढ़ कस्बे में निजी खर्चे से सैनिटाइजर छिड़काव कर रहे युवा वर्ग का बढ़ाया मनोबल, बाँटे माक्स
अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में पीसीसी सदस्य व राजीव गांधी पंचायती राज जिलाध्यक्ष बलराम यादव ने रामगढ़ कस्बे में 2 दिन से निजी खर्चे से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहे युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके आग्रह पर रामगढ़ आए l राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के द्वारा अलवर जिले में जिलाध्यक्ष बलराम यादव के नेतृत्व माक्स वितरण का कार्य चल रहा है आज शनिवार रामगढ़ कस्बे में बलराम यादव ने रामगढ़ कस्बे में दुकानदार व कस्बे में घूम रहे लोगों को 2000 माक्स बाटे व निस्वार्थ भावना से रामगढ़ कस्बे में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करें युवा वर्ग के लोगों का हौसला बुलंद करने के लिए उनके साथ रामगढ़ कस्बे में मेन बाजार मैं हाइपोक्लोराइट सैनिटाइजर छिड़काव कराया l प्रदेश में बढ़ती कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए रामगढ़ युवा वर्ग के लोगों ने कोरोना महामारी चयन को तोड़ने के लिए हाइपोक्लोराइट सैनिटाइजर छिड़काव का मोर्चा उठाया l रामगढ़ युवा नेता rinku बाबा रामगढ़िया के नेतृत्व में युवाओं की टीम गठित कर अपने निजी खर्चे से रामगढ़ कस्बे में हाइपोक्लोराइट छिड़काव करने का प्रण लिया l बलराम यादव ने बताया की रामगढ़ के युवा वर्ग के युवाओं ने रामगढ़ कस्बे को हाइपोक्लोराइट से छिड़काव करने की मुहिम उठाई l उन्होंने अपने निजी खर्चे से रामगढ़ कस्बे में बढ़ती महामारी को देखते हुए युवाओं ने प्रण लिया कि रामगढ़ कस्बे के 21 वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा l आज उनके आग्रह करने पर आज शनिवार को रामगढ़ कस्बे में आया युवाओं का मनोबल बढ़ाने के उनके साथ रामगढ़ कस्बे के मेन बाजार में हाइपोक्लोराइड छिड़काव किया गया l उसके बाद राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के द्वारा अलवर जिले की विधानसभाओं के अंदर माक्स वितरित करने का कार्य चल रहा है l आज रामगढ़ कस्बे में 2000 माक्स सब्जी मंडी व मैन बाजार में सब्जी विक्रेता व कस्बे में बिना माक्स घूम रहे हैं लोगों को माक्स बांटे व माक्स लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया l लोगों को समझाइश की गई की इस महामारी में माक्स ही इस महामारी से बचाव हो सकता है l इस मौके पर मुकेश यादव, चेतन ओबरॉय, रिंकू बाबा रामगढ़िया, अभिषेक मीणा ,पवन कुमार, रवि पहाड़िया, संदीप सेन, विनोद यादव इत्यादि युवा मौजूद थे
- रिपोर्ट- योगेश चन्द