सड़क को दुरूस्त करने पार्षदों ने गैसावत को सौंपा ज्ञापन
नागौर जिले के मकराना शहर के होटल शालीमार से लेकर टंकी चौराहा तक जूसरी रोड़ को दुरुस्त करने हेतु मकराना के अनेक पार्षदों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जूसरी रोड मार्ग पर बारिश का पानी इकट्ठा होता है जिससे वाहनों चालको सहित आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पार्षदों की मांग पर गैसावत ने समस्या के निवारण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मंगलाराम को अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की जूसरी रोड़ की डामर सड़क की गारंटी 5 साल की थी। इसके अंतर्गत सड़क के मरम्मत का काम सोमवार 31 मई से शुरू किया जाएगा। गैसावत ने उक्त जूसरी रोड़ सड़क के आसपास के रहवासियों से अपील की है कि लीकेज दुरुस्त करने, पेयजल कनेक्शन लेने या अन्य कोई कार्य करना हो तो जल्द से जल्द कर ले। 31 मई को सड़क रिपेयरिंग के बाद अगर कोई सड़क पर गड्ढ़ा या खुदाई करके सड़क की दुर्दशा बिगड़ता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गैसावत ने जूसरी रोड़ की इस सड़क पर पेयजल सम्बन्धित किसी भी प्रकार के निर्माण हेतु जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता दाऊद अली को भी अवगत करवाया। इस मौके पर पार्षद मोहम्मद इकबाल सिसोदिया, मोहम्मद मदनी गैसावत, रब्बान चौधरी, असलम चौधरी व पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल मनान मौजूद थे।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद