लोग विना मास्क लगाए उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
डीग,भरतपुर
डीग (8- जुलाई)- सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड 19 को लेकर जागरूकता के कितने ही प्रयास क्यों ना किये जा रहे हों लेकिन डीग उपखंड क्षेत्र में लोगों पर इसका असर नहीं हो रहा है लोग कोविड 19 के निरंतर बढ़ते ग्राफ को लेकर गंभीर नहीं हैं । कस्बे में लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान की परवाह किए बगैर सोसियल डिस्टनसिंग की खुलकर धज्जियाँ उड़ा रहे हैं । बुधवार की सुबह कस्बे की पीएनबी बैंक पर दैनिक जरूरत के लिए पैसे निकालने आये लोगों की भीड़ जमा हो गयी ।
इस दौरान न तो किसी ने सोसियल डिस्टनसिंग का ख्याल रखा और न ही लोग मास्क लगाए हुए थे । कमोबेश यही हाल कस्बे की अन्य बैंकों ,बैंक सेवा केंद्रों , ई मित्र की दुकानों ओर सब्जी मंडी में दिखाई दे रहा है जहा लोग झुंड में इकठ्ठा होकर विना मास्क के ही दिखाई दे रहे है। गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े के दौरान एक - दो दिन के अंतराल में डीग उपखण्ड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने के बावजूद लोग समझदारी के बजाय लापरवाही बरतते दिखाई दे रहे हैं ।
- डीग से पदम जैन की रिपोर्ट