मार्च माह का गेहूं वितरण का लोग कर रहे बेसब्री से इंतजार ,नही मिला मार्च माह का अभी तक सरकारी राशन गेहूं
डिलरों का कहना है की सरकार तथा विभाग की तरफ से गेहूं बांटने के लिए किसी भी प्रकार से निर्देशित नही किया गया हैं ना विभाग की तरफ से पोश मशीन में अपडेट नही हुआ हैं गेहूं आने पर तुरंत वितरण किया जावेगा
रैणी(अलवर)- अलवर जिले के रैणी कस्बे मे राशन कार्ड उपभोक्ता सरकार द्वारा भेजे जाने वाला मार्च माह के सरकारी गेहूं का इंतजार अभी तक कर रहें है क्योंकी लोग सोचने पर मजबूर है की सरकार द्वारा अभी तक गरीबों को मिलने वाला सरकारी गेहूं राशन डिलरों तक क्यों नही पहुंच पाया तथा वितरण क्यों नही हो पाया यह सवाल गरीब राशन उपभोक्ताओं के मन में लगातार सोचने पर मजबूर करता हैं राशन डिलरों का कहना है की सरकार तथा विभाग की तरफ से गेहूं बांटने के लिए किसी भी प्रकार से निर्देशित नही किया गया हैं ना विभाग की तरफ से पोश मशीन में अपडेट नही हुआ हैं गेहूं आने पर तुरंत वितरण किया जावेगा वही दूसरी और अलवर जिले के रसद अधिकारी का कहना हैं की अभी तक राशन डिलरों को मार्च माह का गेहूं वितरण को लेकर निर्देशित नही किया है मई माह के गेहूं बंटने के बाद पोश मशीन में मार्च माह का गेहूं का प्रोशेजर अपडेट होने पर 15 मई बाद सभी राशन डिलरों को दिशा निर्देश देकर गेँहू वितरण करा दिया जायेगा
योगेश गोयल