आवारा व बेसहारा पशुओ से लोगो का जीना बेहाल, नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत करने पर नही दिया गया ध्यान
कस्बे में आवारा पशुओं की काफी संख्या है उनकी देखभाल के लिए एक मुहिम चला सेवा समिति के सदस्यो द्वारा जख्मी होने पर उनका इलाज किया जाता है वही उन्होंने बताया कि लगातार बढ रही ठंड से बचाब के लिऐ ना तो इन्हे कोई गौ शाला में भेजा गया ना ही इनके लिऐ अभी तक इसके ऊपर कोई कदम उठाया गया तो कभी भी हो सकता है बडा हादसा ठंड से लगातार हो रही है मौत
खेरली /अलवर(दिनेशलेखी)
खेरली कस्बे में आवारा व बेसहारा जानवरो से लोगो.का जीना बेहाल हो गया है जिसके चलते कभी भी बडा हादसा होने की आशंका बनी हुई है तो वही दूसरी और रोड पर घूम रहे इन आवारा जानवरो को आश्रय व चारा नही होने के कारण ठंड से लागातार मौत हो रही है। जानकारी के अनुसार गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्यो ने बताया कि कस्बे में आवारा पशुओं की काफी संख्या है उनकी देखभाल के लिए एक मुहिम चला सेवा समिति के सदस्यो द्वारा जख्मी होने पर उनका इलाज किया जाता है वही उन्होंने बताया कि लगातार बढ रही ठंड से बचाब के लिऐ ना तो इन्हे कोई गौ शाला में भेजा गया ना ही इनके लिऐ अभी तक इसके ऊपर कोई कदम उठाया गया जिसके कारण इन आवारा व बेसहारा जानवरो की मौत हो रही है
वही उन्होने बताया कि अब तक 12 आवारा व बेसहारा जानवरो की ठंड से मौत हो चुकि है वही उन्होंने बताया कि सडक पर घुमते यह आवारा ब बेसहारा जानवरो से लोगो का जीना भी दुर्लभ हो गया है जिससे कभी भी बडे हादसे का डर बना रहता है और आशांका बनी रहती है। वही सेवा समिति के सदस्यो ने बताया कि मामले को लेकर नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन सत्यवृत आर्य को भी इस मामले में अवगत कराया गया और इन्हे गौ शाला भेजने के लिऐ कहा गया जिस पर चैयरमेन सत्यवृत आर्य द्वारा इन आवारा व बेसहारा जानवरो को बान गंगा में छुडवाने का आश्वासन दिया गया लेकिन उनके द्वारा दिया गया आश्वासन सिर्फ आश्वासन ही बनकर रह गया लोगो ने बताया कि स्थिति जस की तस बनी हुई है आश्वासन दिया गया काफी बार इस मामले में अवगत करने पर ऐसे ही आश्वासन देकर मामले को टालते रहे लेकिन कार्यकाल खत्म होने तक कोई भी कार्यवाही नही की गयी वही समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान चैयमेन संजय गीजगडिया से मामले को लेकर अवगत कराया गया है जिस पर चैयरमेन संजय गीजगडिया द्वारा जल्द ही कस्बे में इन आवारा व बेसहारा जानवरो को जमीन उपलब्ध करा गौ शाला तैयार कराने व बान गंगा में छोडने का आश्वासन दिया.गया है।