कमलेश प्रजापति फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच हेतु प्रजापति समाज के लोगों ने सौपा ज्ञापन
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) प्रजापति विकास समिति थानागाजी द्वारा बाड़मेर में एक साधारण कुम्हार परिवार के बेटे कमलेश प्रजापत पुत्र श्री आशुराम निवासी छीतर का पार बाड़मेर को मौत के घाट उतार कर बाड़मेर पुलिस ने एनकाउंटर का रूप दे दिया। जोकि पूर्ण रूप से फर्जी एनकाउंटर है बाड़मेर पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापत की निर्मम हत्या की गई है, कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर बाड़मेर की अति जातिवादी एवं राजनीतिक अपराधियों के इशारों पर बाड़मेर पुलिस द्वारा किया गया है। संपूर्ण घटनाक्रम एवं फर्जी एनकाउंटर में बाड़मेर पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। कमलेश प्रजापत ने पूर्व में सरपंच का चुनाव भी लड़ा था जिसमें 100 वोटों से हार गए थे चुनाव की वजह से कमलेश से कई नेता राजनीतिक रंजिश रखने लगे थे। पुलिस ने नेताओं की शह पर कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह साफ झलक रहा है कि यह एनकाउंटर ना होकर एक हत्या है और इसे एनकाउंटर का रूप देकर पुलिस वाहवाही लूट रही है। इस माध्यम से प्रजापति समाज के लोग सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवा कर संवेदनशीलता का परिचय दें और जन भावनाओं का आदर करके उक्त पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने तथा कमलेश प्रजापत हत्याकांड में लिप्त अपराधियों दोषी पुलिसकर्मियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार की मांग की है ज्ञापन देने के लिए छाजू राम प्रजापत अध्यक्ष प्रजापति विकास समिति, बुद्धा लाल प्रजापत संरक्षक, गोविंद राम कुम्भावत पूर्व अध्यक्ष, रमेश चंद कुमावत पार्षद नगर पालिका थानागाजी, योगेश प्रजापत संगठन मंत्री, सीताराम प्रजापत सचिव, मक्खन लाल प्रजापत अध्यक्ष प्रजापति प्रगति शिरवाल क्षेत्र नारायणपुर एवं समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।