संघर्ष समिति के लोगो ने किया गांवो में सम्पर्क
बयाना भरतपुर
बयाना,29 अक्टूबर। गुर्जर आरक्षण आन्दोलन को लेकर गुरूवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य भूराभगत सहित अन्य लोगो ने गांवो में जनसम्पर्क व बैठको के आयोजन कर अधिक से अधिक लोगो से एक नवम्बर को गांव कारबारी स्थित शहीद स्थल पर प्रस्तावित चक्काजाम आन्दोलन में शामिल होने का आव्हान किया। उन्होने इस दिन क्षेत्र के गांव सिघांडा, बांगसपुरा, महमदपुरा, वस्त्रावली, हरनगर, बन्धबारैठा आदि गांवो में गुर्जर समाज के लोगो से सम्पर्क करते हुऐ कहा कि सरकार गुर्जर समाज की मांगो को लेकर जानबूझकर अनदेखी कर रही है उन्होने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुऐ कहा कि सरकार व संघर्ष समिति के बीच हुऐ समझौते की अभी तक पालना नही की जा सकी है ना ही मुकदमो को वापिस लिया गया है। उन्होने गत 17 अक्टूबर को अडडा में आयोजित महापंचायत में सरकार को 31 अक्टूबर तक उनकी मांगे माने जाने के लिऐ समय दिया गया था किन्तु अभी तक सरकार ने कोई पहल नही की है। अगर सरकार ने निर्धारित समय में उनकी सुनवाई नही की तो एक नवम्बर को कारबारी में सडक व रेल का चक्काजाम किया जाऐगा। इधर इस आन्दोलन में केवल दो दिन का समय शेष रहने के साथ ही यहां पुलिस व प्रशासन एवं शासन के लोगो की हलचल बढ गई है। गुप्तचर तंत्र भी सक्रिय हो गया है। सरकार के कई आला अधिकारी गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के लोगो से सम्पर्क साधकर बार्ता की पहल करने में लगे हुऐ है। पिछले आन्दोलनो के अनुभावो को देखते हुऐ इस बार विशेष सर्तकता बरती जा रही है।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,