आदिवासी मीणा समाज के लोगों ने अनुसूचित जनजाति का फर्जी तरीके से बना रहे प्रमाण पत्र रोकने की मांग
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी आदिवासी मीणा सेवा संघ के तत्वाधान में तहसील अध्यक्ष राजेश मीणा जोधपुरा के नेतृत्व में तहसीलदार सुभाष स्वामी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आदिवासी मीणा समाज के लोगों ने लिखा है कि अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र धानका व नायक जातियां फर्जी तरीके से उदयपुरवाटी में बना रहे हैं जो कि पूर्व में सन 1950 से धानका व नायक जातियां एस सी वर्ग में आती है तथा एससी वर्ग का ही प्रमाण पत्र बनवाते आ रहे थे,जो अभी सन 2012 से शेखावाटी झुंझुनू जिले में अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं जबकि दोनों जातियां एससी वर्ग में आती है लेकिन अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं और धानका जाति उदयपुरवाटी तहसील में निवास नहीं कर रही है और आगे लिखा है पूर्व में जारी आदेश के अनुसार धानका जाति नाम से कोई भी जाति राजस्थान राज्य की अनुसूचित जनजाति की सूची में अधिसूचित नहीं है । आदिवासी मीणा समाज के लोगों ने लिखा है कि धानका व नायक जातियों अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जो बना रहे हैं उन्हें तुरंत रोका जाए और पूर्व में इन जातियों द्वारा बनाए गए अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। धानका व नायक अनुसूचित जाति वर्ग में आते हैं उनका प्रमाण पत्र नियमानुसार अनुसूचित जाति मैं बनाया जाए। इस इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मास्टर बनवारी लाल मीणा, डॉक्टर भगवान सिंह मीणा उदयपुरवाटी, पूर्व उपखंड अधिकारी रामधन मीणा हासलसर, सुमेर मीणा उदयपुरवाटी, गोपाल मीणा नेवरी, कल्याण मीणा गोदारा की ढाणी सिगनोर, एडवोकेट अशोक मीणा उदयपुरवाटी, राजेंद्र मीणा टोडपुरा, रामनिवास मीणा गुढा बावनी, केसर देव मीणा उदयपुरवाटी, प्रभात मीणा उदयपुरवाटी सहित आदि थे।