जनजाति लोगो को ओबीसी में डालने पर टी एस पी संघर्ष समिति ने उदयपुर जिला कलक्टर दिया ज्ञापन
उदयपुर (राजस्थान /मुकेश मेनारिया) उदयपुर जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन वल्लभनगर , कानोड , भीण्डर , मावली एंव कुराबड के जनजातियों को ओबीसी वर्ग में डाल दिया। जिसको लेकर टी एस पी संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। बताया गया की प्रशासन या सरकार की लापरवाही से जनजातियों को ओबीसी वर्ग में डाल दिया जिससे इनके राजस्व रिकार्ड में रावत दर्ज कर दिया गया। जिससे कई जनजातियों वर्ग की जमीन चली गई क्यों कि ओबीसी वर्ग का की जमीन आसान तरीके से रजिस्ट्री हो जाती है कम रुपये मे ये जमीन खरीदते है जिससे कई जनजाति परिवार आज जमीनहीन हो गये आज इस कारण यहां के लोगो को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा ओर इस क्षेत्र के बच्चो का भविष्य अंधकार में हो गया जिससे बच्चो का जाति प्रमाण-पत्र बनाने में काफी समस्या का सामना करना पड रहा । जिसमे सन् 1969 मे पूर्व St दर्ज है और सन् 1970 मे OBC , रावत , दर्ज कर दिया गया है जो गलत है।